थाईलैंड घुमा रहा आईआरसीटीसी, टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं इस टूर पैकेज का नाम THRILLING THAILAND है। इस पैकेज में आपको कुल 4 रातों और 5 दिनों तक घुमाया जाएगा यात्रा के दौरान आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी का इंतजाम होगा। इसके अलावा आपके ठहरने के लिए होटल भी पैकेज के अंतर्गत बुक है आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपकी यात्रा फ्लाइट के जरिए कराई जाएगी इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 मई, 2025 को कोलकाता से हो रही है। थाईलैंड में आपको बैंकॉक और पटाया घुमाया जाएगा थाईलैंड में घुमाने के लिए कैब और बस की व्यवस्था भी की गई है। इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है यूटिलिटी न्यूज