गर्मी के सीजन में आईआरसीटीसी के साथ कर आएं माता वैष्णो देवी के दर्शन आईआरसीटीसी के माता वैष्णो देवी टूर पैकेज में आपके खाने पीने की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा आपके रुकने के लिए आईआरसीटीसी ने होटल का इंतजाम भी किया है इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI है। टूर का पैकेज कोड NLR022 है पैकेज के अंतर्गत आपको 4 रातों और 5 दिनों तक घुमाया जाएगा इस टूर पैकेज की शुरुआत 17 अप्रैल, 2025 को जौनपुर जं, लखनऊ, निहालगढ़, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी से हो रही है यूटिलिटी न्यूज