एसी की सर्विसिंग कराने से पहले जरूर जान लें ये बातें कई बार देखने को मिलता है कि सर्विस इंजीनियर एसी की चेकिंग करने के बाद लोगों से कहता है कि एसी में गैस लीक कर रही है गैस लीक के बहाने सर्विस इंजीनियर लोगों से ज्यादा पैसे वसूल लेते हैं आपके एसी में गैस लीक कर रही है या नहीं। इस बारे में आप कूलिंग कॉइल को देखकर पता कर सकते हैं आपको यह देखना है कि कूलिंग कॉइल में बर्फ तो नहीं जम रही है। अगर ऐसा है इस स्थिति में संभावना है कि आपके एसी में गैस लीक कर रही है। इस तरह आप पता कर सकते हैं सर्विस इंजीनियर आपके साथ फ्रॉड कर रहा है या नहीं यूटिलिटी न्यूज