एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें सर्दियों में PM2.5 और PM10 जैसे बारीक कण वातावरण में काफी मात्रा में होते हैं इस कारण HEPA फिल्टर वाला प्यूरीफायर खरीदें। फिल्टर की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी, हवा उतनी साफ मिलेगी एयर प्यूरीफायर खरीदते समय कमरे का आकार बताकर दुकानदार से प्यूरीफायर के कवरेज एरिया के बारे में पता जरूर करें हर एयर प्यूरीफायर का एक तय क्षेत्र तक कवरेज रहता है। अगर आपका कमरा बड़ा है और प्यूरीफायर छोटा लिया है... इस स्थिति में वह घर के भीतर सही से एयर प्यूरीफाय नहीं कर पाएगा। इसके अलावा मेंटेनेंस और फिल्टर रिप्लेसमेंट कॉस्ट का भी पता करें यूटिलिटी न्यूज