अमर उजाला
Wed, 17 December 2025
माइक्रोवेव इस्तेमाल करने से पहले ये जान लें कि किन चीजों को उसमें कभी भी गर्म नहीं करना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान और हादसों से बचा सकती है।
धातु के बर्तन क्योंकि इनकी वजह से स्पार्क का खतरा रहता है
एल्युमिनियम फॉयल माइक्रोवेव में रखने से आग लगने का खतरा रहता है, जिससे माइक्रोवेव खराब हो सकता है
कच्चा अंडा कभी भी माइक्रोवेव में न रखें, इससे अंडे के फूटने का खतरा रहता है
प्लास्टिक कंटेनर अगर आप माइक्रोवेव में रखेंगे तो ये भी पिघलकर आग लगा सकते हैं
अखबार में लिपटा हुआ खाना भी माइक्रोवेव में न रखें, क्योंकि अखबार की वजह से आग लग सकती है
कभी किसी टिफिन को बंद करके माइक्रोवेव में न रखें, इसमें प्रेशर बनने से ब्लास्ट हो सकता है
थर्मस या स्टील बोतल भी माइक्रोवेव में न रखें, ये भी खतरनाक हो सकता है
किन किसानों की अटक सकती है 22वीं किस्त?