अमर उजाला
Fri, 23 January 2026
अगर आपका भी मोबाइल स्लो चार्ज हो रहा है, तो आप कुछ सेटिंग्स करके चार्जिंग स्पीड को फास्ट कर सकते हैं
वाई-फाई, एप्स, नेटवर्क सिग्नल और मोबाइल डाटा ऑन होने से बैटरी पर दबाव पड़ता है जिससे चार्जिंग धीमी होती है...
इसलिए मोबाइल चार्जिंग के समय बैकग्राउंड में चल रही इन चीजों को बंद कर दें, ताकि चार्जिंग स्पीड तेज हो सके
आप चाहें तो मोबाइल को चार्ज करते समय एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं जिससे चार्जिंग की स्लो स्पीड तेज हो सकती है
चार्जिंग के समय बैटरी सेवर मोड ऑन किया जा सकता है क्योंकि ये सिर्फ बैटरी बचाने में नहीं बल्कि, चार्जिंग को तेज करने में भी मदद करता है
अगर मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट में गंदगी या धून जमा है, तो भी चार्जिंग स्लो हो सकती है इसलिए पोर्ट को साफ जरूर करवाएं
कार फाइनेंस कराते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान