अमर उजाला
Mon, 29 December 2025
वैसे तो हर किसी को अपने पैसों को अच्छे से मैनेज करना आता है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके बजट को बिगाड़ सकती हैं।
ऐसे में नए साल की शुरुआत के बाद से इन गलतियों को दोहराने से बचें
यहां हम आपको उन गलतियों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से हमेशा लोगों के महीने का बजट हिल जाता है
डिजिटल शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर आए दिन लुभावने ऑफर्स आते हैं, जिनके झांसे में आकर लोग बेमतलब की खरीदारी कर लेते हैं। इससे बचें।
बहुत से लोग खाना बना सकते हैं, लेकिन उसके बावजूद बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ये करने से बचें, क्योंकि इसमें भी काफी रुपये खर्च होते हैं और इसका प्रभाव सेहत पर भी पड़ता है।
कई शहरों में इजी डिलीवरी एप्स हैं, जो 10 मिनट में सामान घर पहुंचाते हैं। इसमें सस्ते सामानों को देखकर लोग एक जरूरत की चीज के साथ अतिरिक्त चीजें भी ऑर्डर करके खर्चा करते हैं।
जिन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है, उनका सब्सक्रिप्शन लेने से बचें। भले ही पैसा उसका कितना भी कम कटता हो। थोड़े-थोड़े पैसे ही बजट बिगाड़ देते हैं।
ये गलती हम सब करते हैं। छोटी सी खुशी पर ज्यादा पैसे खर्च करके खुद से ही कहते हैं कि ये तोहफा हमने खुद को दिया है। इससे भी फिजूलखर्ची काफी बढ़ जाती है।
किसे मिलेगी 22वीं किस्त और किसे नहीं? यहां जानें किसान