4 हजार रुपये की बचत कर जमा कर सकते हैं 2.6 करोड़

अमर उजाला

Tue, 28 May 2024

Image Credit : Istock

सबसे पहले आपको किसी एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में अपनी एसआईपी बनवानी है
 

Image Credit : Istock

एसआईपी बनवाने के बाद आपको उसमें हर महीने 4 हजार रुपये का निवेश करना है
 

Image Credit : Istock

4 हजार रुपये महीने का यह निवेश आपको पूरे 40 सालों तक करना है 
 

Image Credit : Istock

इस दौरान आपको इस बात की उम्मीद भी करनी है कि आपके निवेश पर हर साल 10 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न भी मिलता रहे
 

Image Credit : Istock

ऐसी स्थिति में आप मैच्योरिटी के समय आसानी से 2.6 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकेंगे
 

Image Credit : Istock

डिस्कलेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश किए गए पैसे बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। इसमें निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें

 

Image Credit : Istock

अगर आप बिना जानकारी के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो इस स्थिति में आपको एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है। म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के व्यवहार द्वारा तय होता है

Image Credit : Istock

ग्रेजुएशन के बाद 8 हजार की इंटर्नशिप दे रही है सरकार, सिर्फ करना होगा ये काम

Istock
Read Now