बिना दीवारों में ड्रिल किए लगा सकते हैं ये एसी, किरायेदारों के लिए है बेस्ट

अमर उजाला

Mon, 28 April 2025

Image Credit : Freepik

अगर आप किराये के मकान में रहते हैं और गर्मी से बचने के लिए एसी लगाना चाहते हैं, लेकिन दीवार में छेद करवाने की इजाजत नहीं है, तो पोर्टेबल एसी आपके काम आ सकता है

 

Image Credit : Freepik

पोर्टेबल एसी लगाने के लिए आपको पारंपरिक स्प्लिट या विंडो एसी की तरह दीवार में कोई बड़ा या स्थायी छेद करवाने की आवश्यकता नहीं होती है
 

Image Credit : Freepik

इन्हें लगाना बेहद आसान होता है। बस एसी यूनिट को कमरे में रखें और इसके साथ दी गई एग्जॉस्ट होज को खिड़की या किसी अस्थायी ओपनिंग से बाहर निकाल दें
 

Image Credit : Freepik

जो लोग बार-बार अपना घर बदलते रहते हैं, उनके लिए पोर्टेबल एसी बहुत सुविधाजनक है क्योंकि इसे आसानी से पैक करके दूसरी जगह ले जाया जा सकता है
 

Image Credit : Freepik

यह एक सिंगल यूनिट होती है जिसमें एसी के सभी प्रमुख हिस्से (कंप्रेसर, कंडेंसर आदि) एक साथ होते हैं
 

Image Credit : Freepik

इसमें लगी एग्जॉस्ट होज कमरे की गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करती है, जिसके लिए इसे बाहर की ओर वेंट करना जरूरी है
 

Image Credit : Adobe Stock

आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकते हैं
 

Image Credit : Freepik

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है घाटे का सौदा

instagram
Read Now