अमर उजाला
Mon, 28 April 2025
अगर आप किराये के मकान में रहते हैं और गर्मी से बचने के लिए एसी लगाना चाहते हैं, लेकिन दीवार में छेद करवाने की इजाजत नहीं है, तो पोर्टेबल एसी आपके काम आ सकता है
पोर्टेबल एसी लगाने के लिए आपको पारंपरिक स्प्लिट या विंडो एसी की तरह दीवार में कोई बड़ा या स्थायी छेद करवाने की आवश्यकता नहीं होती है
इन्हें लगाना बेहद आसान होता है। बस एसी यूनिट को कमरे में रखें और इसके साथ दी गई एग्जॉस्ट होज को खिड़की या किसी अस्थायी ओपनिंग से बाहर निकाल दें
जो लोग बार-बार अपना घर बदलते रहते हैं, उनके लिए पोर्टेबल एसी बहुत सुविधाजनक है क्योंकि इसे आसानी से पैक करके दूसरी जगह ले जाया जा सकता है
यह एक सिंगल यूनिट होती है जिसमें एसी के सभी प्रमुख हिस्से (कंप्रेसर, कंडेंसर आदि) एक साथ होते हैं
इसमें लगी एग्जॉस्ट होज कमरे की गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करती है, जिसके लिए इसे बाहर की ओर वेंट करना जरूरी है
आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकते हैं
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है घाटे का सौदा