क्या है सरकार का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल?

अमर उजाला

Wed, 10 December 2025

Image Credit : Freepik

राइट टू डिस्कनेक्ट बिल में ऑफिस के काम के बाद कर्मचारियों को ईमेल...

Image Credit : Freepik

कॉल या मैसेज को नजरअंदाज करने के अधिकार देने की बात कही गई है 

Image Credit : Freepik

यह बिल कर्मचारियों को वर्किंग और पर्सनल लाइफ के बीच अंतर बनाने में मदद करने की बात करता है

Image Credit : Freepik

बिल में इस बारे में भी कहा गया है कि वे कर्मचारी जो ऑफिस के काम के बाद कंपनी के ईमेल, मैसेज या कॉल पर जवाब नहीं देते हैं... 

Image Credit : Freepik

तो उन पर किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनियों को जुर्माना देने की बात भी कही गई है  

Image Credit : Freepik

परिवार के सदस्यों के मुताबिक कितने लीटर का फ्रिज आपके घर में होना चाहिए?

AdobeStock
Read Now