लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें लैपटॉप खरीदने से पहले यह तय करें आप किस उपयोग के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं लैपटॉप खरीदते समय उसके प्रोसेसर पर विशेष ध्यान दें। अगर आप सामान्य उपयोग के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं, तो इंटेल आई 3 प्रोसेसर... का लैपटॉप खरीद सकते हैं, मल्टीटास्किंग के लिए आई 5 सही रहता है। वहीं हैवी टास्क्स के लिए आई 7 या आई 9 सही रहेगा लैपटॉप खरीदते समय रैम स्टोरेज का पता करें। लैपटॉप की रैम कम से कम 8 GB होनी चाहिए इसके अलावा आपको स्टोरेज, बैटरी बैकअप, स्क्रीन साइज, ग्राफिक्स कार्ड, ब्रांड और वारंटी जैसी चीजों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए यूटिलिटी न्यूज