गैस सिलेंडर लेने से पहले जरूर चेक करें ये चीजें एलपीजी गैस सिलेंडर लेने से पहले यह चेक करें कि उस पर सील लगी है या नहीं यह चेक करें कि पोर्टेबल स्केल पर उसका वजन 29.7 किलोग्राम हो यह भी देखें कि सिलेंडर के वॉल्व के अंदर 0 रिंग लगी होनी चाहिए सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करें सिलेंडर लेते समय डिलीवरी स्टाफ से गैस लीकेज की जांच कराएं यूटिलिटी न्यूज