रूम हीटर चलाते समय इन गलतियों को करने से हो सकता है बड़ा हादसा

अमर उजाला

Thu, 1 January 2026

Image Credit : AdobeStock

रूम हीटर को बेड, पर्दे, सोफा या कपड़ों के पास न रखें, ऐसा करने से आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है 

Image Credit : AdobeStock

हीटर को हमेशा समतल और खुली जगह पर रखकर इस्तेमाल करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आसपास कोई ज्वलनशील वस्तु न हो

Image Credit : AdobeStock

रात के समय हीटर को लगातार लंबे समय तक नहीं चलाना चाहिए

Image Credit : AdobeStock

सोने से पहले हीटर बंद कर दें या टाइमर वाले हीटर का इस्तेमाल करें

Image Credit : AdobeStock

रूम हीटर को बंद कमरे में उपयोग न करें। इससे कमरे के भीतर ऑक्सीजन की कमी हो सकती है

Image Credit : AdobeStock

रूम हीटर को उपयोग करते समय खिड़की और दरवाजों को थोड़ा खुला रखें ताकि ताजी हवा अंदर आती रहे 

Image Credit : AdobeStock

सरकार दे रही 8वीं पास लोगों को ब्याजमुक्त 5 लाख रुपये का लोन

Adobe Stock
Read Now