रूम हीटर चलाते समय इन गलतियों को करने से हो सकता है बड़ा हादसा रूम हीटर को बेड, पर्दे, सोफा या कपड़ों के पास न रखें, ऐसा करने से आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है हीटर को हमेशा समतल और खुली जगह पर रखकर इस्तेमाल करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आसपास कोई ज्वलनशील वस्तु न हो रात के समय हीटर को लगातार लंबे समय तक नहीं चलाना चाहिए सोने से पहले हीटर बंद कर दें या टाइमर वाले हीटर का इस्तेमाल करें रूम हीटर को बंद कमरे में उपयोग न करें। इससे कमरे के भीतर ऑक्सीजन की कमी हो सकती है रूम हीटर को उपयोग करते समय खिड़की और दरवाजों को थोड़ा खुला रखें ताकि ताजी हवा अंदर आती रहे यूटिलिटी न्यूज