पोर्टेबल एसी खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें पोर्टेबल एसी की कीमत महंगी होती है। इस कारण एक सामान्य एसी की कीमत जितनी होती है उतनी ही लगभग पोर्टेबल एसी की भी कीमत होती है पोर्टेबल एसी सामान्य के मुकाबले कम एफिशिएंसी के साथ कूलिंग प्रदान करते हैं पोर्टेबल एसी की तुलना में विंडो या स्प्लिट एसी ज्यादा कूलिंग देते हैं। पोर्टेबल एसी घर के अंदर होते हैं, जिसके चलते इनका इस्तेमाल करने पर शोर होता है वहीं विंडो या स्पल्टि एसी इसकी तुलना में शोर कम करते हैं। पोर्टेबल एसी का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको वेंटिलेशन के लिए एक... विंडो या ओपनिंग की जरूरत होती है, ताकि पाइप के जरिए गर्म हवा बाहर निकल सके यूटिलिटी न्यूज