कम बजट में घूम सकते हैं ये देश नेपाल भारत का पड़ोसी देश है। इस कारण यह घूमने के लिए सस्ते और आसान विकल्पों में से एक है। नेपाल में आप फ्लाइट और बस दोनों के माध्यम से जा सकते हैं यहां आपको खूबसूरत पहाड़, सुंदर प्राकृतिक नजारे, मंदिर देखने को मिलेंगे। यहां पर भोजन और होटल भी किफायती हैं आप भूटान में बजट फ्रेंडली ढंग से घूमकर आ सकते हैं। यहां पर आपको किफायती गेस्ट हाउस और लोकल फूड मिलेंगे थाईलैंड में भी आप बजट फ्रेंडली ढंग से घूमकर आ सकते हैं। यहां के स्ट्रीट फूड्स और बीचेस इस देश की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं आप श्रीलंका में भी कम बजट में घूमकर आ सकते हैं। इस देश का लोकल ट्रांसपोर्ट काफी किफायती है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के तो कहने ही क्या यूटिलिटी न्यूज