अमर उजाला
Tue, 13 January 2026
केंद्रीय बजट 2026 को लेकर राजनीतिक और आर्थिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट देश की आर्थिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाता है।
इसी के चलते बजट पेश होने की तारीख को लेकर आम लोगों, कारोबारियों और निवेशकों में खासा उत्साह रहता है।
पर, इस बार केंद्रीय बजट को लेकर लोगों के बीच लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
इसकी वजह थी कि 1 फरवरी 2026 को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि बजट शनिवार को पेश किया जाएगा या फिर सोमवार को।
पर, अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बजट 2026 की तारीख को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी दी है कि केंद्रीय बजट 2026 रविवार, 1 फरवरी को ही संसद में पेश किया जाएगा।
उन्होंने साफ कहा कि बजट को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और परंपरा के अनुसार इसे तय तारीख पर ही पेश किया जाएगा।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल