क्या होता है टैरिफ? किसी देश से जब कोई सामान आयात किया जाता है तो उस पर लगाए जाने वाले टैक्स को टैरिफ कहा जाता है टैरिफ लगाने से देश को दो तरह के फायदे होते हैं। इसमें पहला फायदा यह होता है कि देश की कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने में मदद मिलती है... क्योंकि टैरिफ लगाए जाने की वजह से दूसरे देश का सामान महंगा हो जाता है। वहीं दूसरा फायदा यह होता है कि इससे सरकारी खजाने में पैसा बढ़ता है हालांकि, टैरिफ जब अचानक और ज्यादा मात्रा में लगाया जाता है तो इसके कई अलग अर्थ भी निकलने लगते हैं इस कारण इसे ट्रेड वॉर या कहें इकोनॉमिक वॉर वेपन के रूप में देखा जाने लगता है यूटिलिटी न्यूज