क्या होता है टैरिफ?

अमर उजाला

Thu, 28 August 2025

Image Credit : PTI

किसी देश से जब कोई सामान आयात किया जाता है तो उस पर लगाए जाने वाले टैक्स को टैरिफ कहा जाता है

Image Credit : अमर उजाला ग्राफिक्स / एडॉब स्टॉक

टैरिफ लगाने से देश को दो तरह के फायदे होते हैं। इसमें पहला फायदा यह होता है कि देश की कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने में मदद मिलती है... 

Image Credit : एमएससी आईआरआईएनए

क्योंकि टैरिफ लगाए जाने की वजह से दूसरे देश का सामान महंगा हो जाता है। वहीं दूसरा फायदा यह होता है कि इससे सरकारी खजाने में पैसा बढ़ता है 

Image Credit : अमर उजाला ग्राफिक्स / एडॉब स्टॉक

हालांकि, टैरिफ जब अचानक और ज्यादा मात्रा में लगाया जाता है तो इसके कई अलग अर्थ भी निकलने लगते हैं

Image Credit : PTI

इस कारण इसे ट्रेड वॉर या कहें इकोनॉमिक वॉर वेपन के रूप में देखा जाने लगता है

Image Credit : ANI

21वीं किस्त का लाभ किन किसानों को मिल सकता है और किन्हें नहीं?

Adobe Stock
Read Now