बाइक में क्या होता है सीसी का मतलब? सीसी(CC) का मतलब क्यूबिक सेंटीमीटर होता है यह बाइक के इंजन की क्षमता को मापने का एक पैमाना है असल में सीसी इंजन के सिलेंडर की कुल वॉल्यूम को दर्शाता है ज्यादा सीसी का मतलब है कि इंजन ज्यादा ईंधन को जलाकर अधिक पावर उत्पन्न कर सकता है 150 सीसी की बाइक का मतलब है कि इसका इंजन 150 क्यूबिक सेंटीमीटर ईंधन मिश्रण को प्रोसेस कर सकता है हाई सीसी वाली बाइक तेज स्पीड और बेहतर पिकअप देती है, जबकि कम सीसी वाली बाइक रोजमर्रा के लिए उपयुक्त होती है यूटिलिटी न्यूज