क्या हैं ई-पासपोर्ट के फायदे सरकार ने देश में ई-पासपोर्ट की सेवा को शुरू कर दिया है ई-पासपोर्ट में एक खास तरह की चिप होगी, जिसमें पासपोर्ट धारक की सभी जरूरी डिटेल्स होंगी चिप में व्यक्ति का नाम, पता, उंगलियों के निशान, जन्मतिथि आदि डिटेल्स दर्ज होंगी। चिप होने के कारण यह पासपोर्ट सिक्योर होगा इमिग्रेशन प्रक्रिया के दौरान ई-पासोपोर्ट को खोले बिना ही सभी जरूरी डिटेल्स के बारे में पता चल जाएगा इससे समय की भी काफी बचत होगी यूटिलिटी न्यूज