अमर उजाला
Sat, 3 January 2026
पीएम विश्वकर्मा योजना सिर्फ 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोग ही आवेदन कर सकते हैं जिसमें:-
जो नाव निर्माता हैं, पत्थर तोड़ने वाले, धोबी और दर्जी, जो लोग लोहार का काम करते हैं
अगर आप मालाकार हैं, फिशिंग नेट निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
अगर आप इस सूची में हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपकी उम्र के से कम 18 वर्ष होना जरूरी है
इससे कम उम्र का व्यक्ति पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन नहीं कर सकता
आयुष्मान कार्ड से साल भर में कितना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं?