यूपीआई से एक दिन में कितने रुपये किए जा सकते हैं ट्रांसफर? UPI के माध्यम से एक यूजर एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये तक की राशि ट्रांसफर कर सकता है यह सीमा अधिकतर बैंकों और UPI एप्स पर लागू होती है यह नियम व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति से व्यापारी (P2M) दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होता है ध्यान दें UPI से टैक्स भरने पर, आईपीओ के लिए अप्लाई करने पर, आरबीआई के रिटेल डायरेक्ट स्कीम के अंतर्गत किसी... वेरिफाइड अस्पताल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन को पेमेंट करने पर... आप एक दिन में 1 से 5 लाख रुपये तक की ट्राजैक्शन भी कर सकते हैं यूटिलिटी न्यूज