EMU/DEMU/MEMU ट्रेनों में क्या है अंतर? यहां जानें

अमर उजाला

Sat, 19 April 2025

Image Credit : AdobeStock

भारतीय रेल में कई तरह की ट्रेनें चलती हैं। इनमें कुछ चर्चित ट्रेनें ऐसी हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है, जैसे- EMU, DEMU, MEMU 
 

Image Credit : Adobe Stock

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर इन तीनों ट्रेनों में क्या अंतर होता है
 

Image Credit : Adobe Stock

ये ट्रेनों को खास तौर पर छोटी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए चलाया जाता है
 

Image Credit : Adobe Stock

EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट)

EMU यानी इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेनें बिजली से चलती हैं और मुख्य रूप से शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों में संचालित होती हैं
 
Image Credit : Adobe Stock

DEMU (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट)

DEMU यानी डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेनें उन क्षेत्रों में चलाई जाती हैं, जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है
Image Credit : Adobe Stock

MEMU (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट)

MEMU यानी मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट, EMU का एडवांस वर्जन है, जो मध्यम से थोड़ी अधिक दूरी के लिए डिजाइन की जाती है
Image Credit : Adobe Stock

रेलवे स्टेशन पर MRP से अधिक कीमत पर दुकानदार बेच रहा है सामान, तो यहां करें शिकायत

AdobeStock
Read Now