रेंट और लीज में क्या है अंतर? हर व्यक्ति को जरूर मालूम होनी चाहिए ये बातें रेंटल एग्रीमेंट आमतौर पर छोटी अवधि के लिए होता है लीज एग्रीमेंट हमेशा एक लंबी और तय अवधि के लिए किया जाता है रेंटल एग्रीमेंट में, मालिक आमतौर पर एक निश्चित अवधि या नोटिस देकर किराए की राशि बदल सकता है लीज एग्रीमेंट की तय अवधि के दौरान किराए की राशि पहले से ही निश्चित होती है और उसमें आमतौर पर बदलाव नहीं होता है रेंटल एग्रीमेंट को आमतौर पर कम समय के नोटिस पर किरायेदार या मालिक द्वारा खत्म किया जा सकता है लीज एग्रीमेंट को उसकी तय अवधि से पहले तोड़ना मुश्किल होता है; इसे तोड़ने वाले पक्ष को आमतौर पर जुर्माना भरना पड़ता है यूटीलिटी न्यूज