गर्मियों में किस टेंपरेचर पर चलाना चाहिए फ्रिज गर्मियों के सीजन में आप फ्रिज का उपयोग 37 से 40 फॉरेनहाइट के बीच कर सकते हैं वहीं अगर बात सेल्सियस की करें तो इसका तापमान आप 3 से 5 डिग्री सेल्सियस पर रख सकते हैं इसके अलावा फ्रीजर का तापमान 0 डिग्री फैरेनहाइट होना चाहिए यह -18 डिग्री सेल्सियस के करीब है इस तापमान पर खाने पीने की चीजें खराब नहीं होती हैं यूटिलिटी न्यूज