कमरे के आकार के मुताबिक कौन-सा रूम हीटर है आपके लिए बेस्ट? अगर आपके कमरे का आकार बड़ा है तो इस स्थिति में आप ऑयल हीटर को खरीद सकते हैं अन्य रूम हीटर की तुलना में ये काफी सुरक्षित होते हैं। बड़े कमरों में यह अच्छा काम करते हैं और कमरे में देर तक गर्मी बनाए रखते हैं बाजार में आपको रेडिएंट हीटर भी मिल जाएंगे। ये सीधी गर्मी देते हैं। ये छोटे स्पेस के लिए अच्छा विकल्प हैं अगर आप अपने आसपास छोटे स्पेस में गर्माहट चाहते हैं तो इसको खरीद सकते हैं वहीं बाजार में मिलने वाला ब्लोअर हीटर भी अच्छा विकल्प है। यह इंस्टेंट गर्मी देता है। छोटे कमरों के लिए यह काफी अच्छा है यूटिलिटी न्यूज