क्या आप भारत की पहली एसी ट्रेन के बारे में जानते हैं? भारत की पहली एसी ट्रेन का नाम फ्रंटीयर मेल था इसकी शुरुआत करीब 95 साल पहले 1 सितंबर, 1928 को हुई थी इस ट्रेन में साल 1934 में एसी कोच को जोड़ा गया था शुरुआत में इस ट्रेन का नाम पंजाब एक्सप्रेस था बाद में इस ट्रेन का नाम बदलकर फ्रंटीयर मेल कर दिया गया उस समय अन्य ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन का किराया काफी अधिक था यूटिलिटी न्यूज