अमर उजाला
Thu, 20 November 2025
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को कुछ दिनों की एडवांस ट्रेनिंग दी जाती है और इस ट्रेनिंग के चलने तक रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड दिया जाता है
लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए अलग से 15000 रुपये देने का प्रावधान है
इस योजना का लाभ इन पात्र लोगों को मिलता है जैसे, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, पत्थर तोड़ने वाले, धोबी और दर्जी, जो ताला बनाने वाले हैं...
जो लोग लोहार हैं, जो नाव निर्माता हैं, अगर आप मालाकार हैं, पत्थर तराशने वाले, फिशिंग नेट निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता...
जो लोग राजमिस्त्री हैं, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई यानी बाल काटने वाले, जो अस्त्रकार हैं और जो लोग मूर्तिकार हैं
इस काली सब्जी की खेती शुरू करके आप हो सकते हैं मालामाल