भारत में मोबाइल नंबरों के आगे +91 क्यों लगाया जाता है? भारत में मोबाइल नंबरों के आगे +91 इसलिए लगाया जाता है... क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय डायलिंग कोड है किसी देश को जब अंतर्राष्ट्रीय टेलीफोन नेटवर्क से जोड़ा जाता है तो उसे यह कोड दिया जाता है भारत के लिए यह कोड +91 है अगर कोई व्यक्ति विदेश से भारत में रहने वाले किसी शख्स के पास कॉल करना चाहता है तो उसे फोन नंबर के आगे +91 लगाना होगा इसी तरह यूनाइटेड किंगडम में +44 और चीन में नंबर के आगे +86 लगाना जरूरी है यूटिलिटी न्यूज