आखिर 16 से नीचे और 30 डिग्री से ऊपर क्यों नहीं जाता है एसी का तापमान? अगर एसी का तापमान 16 डिग्री से नीचे जाता है इस स्थिति में एसी के इवैपोरेटर में बर्फ जमने लगेगी इससे एसी खराब हो सकता है। इसी वजह से एसी का तापमान 16 डिग्री से नीचे नहीं जाता है वहीं बात अगर एसी के अधिकतम तापमान 30 डिग्री की करें तो आपको... इस बारे में पता होना चाहिए कि 30 डिग्री से ऊपर तापमान जाने पर गर्मी का एहसास होने लगता है इस कारण अगर एसी का तापमान 30 डिग्री से ऊपर जाएगा। इस स्थिति में एसी चलाने का कोई मतलब ही नहीं हुआ वह गर्म हवा फेकने लगेगा यूटिलिटी न्यूज