ट्रेन चलने से पहले झटके क्यों मारती है? ट्रेन में सफर करते समय आपने यह महसूस किया होगा कि... वह चलने से पहले झटका मारती है ट्रेनें जिनमें एलएचबी कोच लगे होते हैं उनमें कई बार चलने से पहले झटका महसूस होता है ये कोच जहां एक दूसरे से जुड़ते हैं कई बार वहां कपलिंग्स का डिजाइन पुराना होता है। इस कारण झटका महसूस होता है वहीं नए कोच में सस्पेंशन लगे होते हैं, जो इन झटकों को बर्दाश्त कर लेते हैं यूटिलिटी न्यूज