सोने की कीमतों में क्यों हो रही बढ़ोतरी? भू-राजनीतिक तनाव, युद्ध की आशंका, मंदी के डर को लेकर निवेशकों के बीच अनिश्चितता काफी बढ़ रही है। इस अनिश्चितता के कारण निवेशक अपने पैसों को सुरक्षित जगह पर इन्वेस्ट कर रहे हैं वहीं सोना पारंपरिक रूप से सेफ हेवन के रूप में देखा जाता है। शेयर बाजार में जब उतार चढ़ाव ज्यादा होता है तो सोने की मांग बढ़ जाती है सोने की कीमत बढ़ने के पीछे की एक बड़ी वजह डीडॉलराइजेशन भी है अमेरिका की नीतियों को लेकर बीते कुछ वर्षों में कई देश आशंकित हुए हैं। ये देश अपनी विदेशी मुद्रा भंडार में से डॉलर की हिस्सेदारी घटा रहे हैं... और विकल्प के रूप में सोने को अपना रहे हैं। यह भी एक बड़ी वजह है सोने की कीमतों के बढ़ने की यूटिलिटी न्यूज