सिम कार्ड का एक हिस्सा कटा क्यों होता है? सिम कार्ड का एक हिस्सा इस कारण कटा होता है ताकि उसे आसानी से फोन में इंस्टॉल किया जा सके आज के समय स्मार्टफोन में जो सिम ट्रे लगा होता है उसमें भी एक तरफ कट का निशान होता है इस कारण लोगों को यह पता चल जाता है कि सिम कार्ड को फोन में किस तरह लगाना है पहले के समय सिम कार्ड के आकार काफी बड़े होते थे वहीं अब सिम कार्ड के आकार को भी काफी छोटा कर दिया गया है यूटिलिटी न्यूज