अयोध्या के मां कामाख्या धाम मंदिर में एक 65 साल के बुजुर्ग ने 23 साल की युवती से शादी रचाई। बाराबंकी के रहने वाला बुजुर्ग की पहले से हैं छह लड़कियां पत्नी के मौत के बाद अकेलापन दूर करने के लिए रचाई शादी लड़की और उसके घरवालों की रजामंदी से हुई शादी बुजुर्ग ने अपनी दूसरी शादी में जमकर किया डांस बुजुर्ग द्वारा अपने घर पर प्रीति भोज भी आयोजित किया गया बुजुर्ग की यह शादी चर्चा का विषय बनी 65 के बुजुर्ग को मिली 23 की दुल्हनिया