अमर उजाला
Fri, 9 June 2023
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया, हत्यारों ने पिटाई के बाद चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया, चेहरे व शरीर में चोट के निशान मिले हैं
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है, दो दिन बाद युवक की बरात जानी थी
परिजनों के मुताबिक, बुधवार को घर में घानगीत की रश्म थी, शाम करीब छह बजे वह घर से गांव में टहलने के लिए निकला था, इसके बाद लापता हो गया
गुरुवार सुबह नंदना चौकी क्षेत्र के तरगांव गांव में नोन नदी किनारे गांव निवासी नीलम यादव के खेत में उसका शव पड़ा मिला
घटनास्थल के पास शराब की शीशी व दो डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं, आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले साथ में बैठकर शराब पार्टी की, नशे में होने पर परमेंद्र की हत्या कर दी
गहलोत-पायलट में नफरत खत्म, मोहब्बत शुरू