पहले युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, फिर चाकू से गोदा

अमर उजाला

Fri, 9 June 2023

Image Credit : अमर उजाला
कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगांव गांव में नोन नदी किनारे खेत में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई
Image Credit : अमर उजाला

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया, हत्यारों ने पिटाई के बाद चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया, चेहरे व शरीर में चोट के निशान मिले हैं

Image Credit : अमर उजाला

हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है, दो दिन बाद युवक की बरात जानी थी

Image Credit : अमर उजाला

परिजनों के मुताबिक, बुधवार को घर में घानगीत की रश्म थी, शाम करीब छह बजे वह घर से गांव में टहलने के लिए निकला था, इसके बाद लापता हो गया

Image Credit : अमर उजाला

गुरुवार सुबह नंदना चौकी क्षेत्र के तरगांव गांव में नोन नदी किनारे गांव निवासी नीलम यादव के खेत में उसका शव पड़ा मिला

Image Credit : अमर उजाला

घटनास्थल के पास शराब की शीशी व दो डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं, आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले साथ में बैठकर शराब पार्टी की, नशे में होने पर परमेंद्र की हत्या कर दी

Image Credit : अमर उजाला

गहलोत-पायलट में नफरत खत्म, मोहब्बत शुरू

सोशल मीडिया
Read Now