अमर उजाला
Sat, 25 February 2023
चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की स्वचालित हथियार से गोली मार कर हत्या कर दी गई
उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए, उपचार के दौरान एक गनर की भी मौत हो गई
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हमलावर छह थे जिनमें से दो बाइक, दो कार जबकि, शेष दो अन्य किसी वाहन से आए थे
वारदात के दौरान एक बदमाश लगातार बम चलाता रहा, बदमाशों ने घर में घुसकर उमेश पर गोलियां बरसाईं
Umesh Pal Murder: गेट खोलता रह गया गनर, 47 सेकेंड में खेल खत्म