संवाद में बोले अरुण योगीराज, कैसे मिला रामलला का चेहरा

अमर उजाला

Mon, 26 February 2024

Image Credit : X/@JoshiPralhad
राम मंदिर के 'गर्भ गृह' में विराजमान रामलला में जान फूंकने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज आज एक जाना माना नाम हैं
Image Credit : अरुण योगीराज एक्स
अमर उजाला संवाद लखनऊ में पहुंचे अरुण योगीराज ने कहा कि भगवान ने उन्हें इस काम के लिए चुना था
Image Credit : अरुण योगीराज एक्स
संवाद में मूर्तिकार अरुण योगीराज ने रामलला के सवालो पर दिल खोलकर अपनी बात रखी
Image Credit : अरुण योगीराज एक्स
अरुण योगीराज ने कहा कि बालकराम के भाव उकेरना काफी कठिन था, जिसके लिए मैंने बच्चों के साथ बहुत वक्त बिताया
Image Credit : एक्स
अरुण योगीराज ने बताया कि जब उन्होंने दीपावली अयोध्या में मनाई तो दीपों की रोशनी में उन्हें रामलला के चेहरे को उकेरने की प्रेरणा मिली
Image Credit : अरुण योगीराज एक्स
संवाद में अरुण योगीराज ने ये भी कहा कि देश की प्रतिक्रिया देखकर आज मैं कह सकता हूं कि मुझे अपने काम पर गर्व है
Image Credit : अरुण योगीराज एक्स
राम की आंखें तराशने के सवाल पर अरुण योगीराज ने बताया कि मैंने पत्थरों के साथ इतना समय बिताया कि मैं पत्थर से बात कर लेता हूं
Image Credit : अरुण योगीराज एक्स
मैंने राम से ही निवेदन किया कि आप जैसी आंखें चाहते हैं वैसी आंखें बनवा लीजिए, यह भगवान की कृपा है कि वह नेत्र सबको अच्छे लग रहे हैं

 
Image Credit : अरुण योगीराज एक्स

कौन हैं CM मोहन यादव के बेटे वैभव की दुल्हनिया शालिनी

अमर उजाला
Read Now