तीन गोलियां और ढेर हो गए असद और गुलाम... पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

अमर उजाला

Fri, 14 April 2023

Image Credit : अमर उजाला

झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का शुक्रवार रात 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम चला। 

Image Credit : फाइल फोटो

तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद का पोस्टमार्टम किया गया।

Image Credit : अमर उजाला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि माफिया अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं।
Image Credit : फाइल फोटो

असद को एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई, जबकि दूसरी सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई।

Image Credit : अमर उजाला
शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। 
Image Credit : फाइल फोटो

गोली से ही दोनों की मौत हुई है, डॉक्टरों की टीम ने शरीर के भीतर से गोली को बरामद किया है।

Image Credit : फाइल फोटो

डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पाराशर के पैनल ने रात करीब नौ बजे पोस्टमार्टम शुरू किया, जिसे पूरा होने में पांच घंटे का वक्त लगा। 

Image Credit : फाइल फोटो

आंगन से एक साथ उठीं पांच अर्थियां, रो पड़ा पूरा गांव, सदमे में परिवार

अमर उजाला
Read Now