इन विशालकाय चीजों से सुसज्जित होगा अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर राम मंदिर के शिखर पर 44 फीट का ध्वज दंड जमीन से 220 फीट ऊंचाई पर लहराएगा। गुजरात में तैयार 500 किलोग्राम का नगाड़ा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बजाया जाएगा, इस पर सोने और चांदी कि परत है। अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए अलीगढ़ के ज्वालापुरी में बुजुर्ग दंपती ने 400 किलोग्राम का ताला तैयार किया। गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूप बत्ती अयोध्या लाई गई, जोकि करीब डेढ़ महीने तक जलेगी। यूपी के एटा के जलेसर में 2400 किलो अष्टधातु का घंटा श्रीराम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। गुजरात के वडोदरा से 1100 किलो का दीपक भी राम मंदिर पहुंचेगा। हैदराबाद से श्रीराम मंदिर के लिए स्वर्ण पादुकाएं आ रही हैं। ा