मर्डर से दहला पूरा इलाका, खून से लथपथ मिली लाश, सदमे में उद्यमी की पत्नी

अमर उजाला

Sat, 17 June 2023

Image Credit : अमर उजाला

बागपत के खेकड़ा में पाठशाला रोड पर स्थित कृषि यंत्र बनाने की फैक्टरी में उद्यमी की धारदार हथियार व पाइप से हमला करके हत्या कर दी गई।

Image Credit : अमर उजाला

पुलिस ने उद्यमी के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

Image Credit : अमर उजाला

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने वहां का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया है।

Image Credit : अमर उजाला
खेकड़ा के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले उद्यमी रमेश वर्मा पाठशाला रोड पर कृषि यंत्र बनाने की फैक्टरी चलाते थे, और रात में फैक्टरी में ही ऊपर बने कमरे में अकेले रहते थे।
Image Credit : अमर उजाला

रमेश वर्मा की शुक्रवार की रात फैक्टरी के अंदर ही धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। 

Image Credit : अमर उजाला

उनका बेटा संजीव वर्मा शनिवार सुबह फैक्ट्री में पहुंचा तो रमेश वर्मा का खून में लथपथ शव फैक्ट्री के अंदर कारीगरों के काम करने वाले कमरे में पड़ा मिला।

Image Credit : अमर उजाला

सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है और पुलिस की तीन टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। कई लोगों से पूछताछ की गई। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। - अर्पित विजयवर्गीय, एसपी

Image Credit : अमर उजाला

'2 साल में भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र'

अमर उजाला
Read Now