दर्दनाक हादसा: बुझे तीन घरों के चिराग, हर तरफ मचा कोहराम, सदमे में तीनों परिवार

अमर उजाला

Thu, 15 June 2023

Image Credit : अमर उजाला

बागपत में बड़ौत-छपरौली मार्ग पर बुधवार की देर रात कालंदी देवी कॉलेज के पास दो बाइकों की भिंडत में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Image Credit : अमर उजाला

छपरौली से निखिल उम्र 20 पुत्र पवन और बदरखा निवासी तासिम उम्र 21 साल पुत्र लियाकत एक बाइक पर सवार होकर बड़ौत किसी काम से आ रहे थे। 

Image Credit : अमर उजाला

वहीं, दूसरी बाइक पर शबगा निवासी अजय उम्र 18 साल पुत्र हरपाल और जगमोहन पुत्र रिसाल बड़ौत से वापस घर जा रहे थे। 

Image Credit : अमर उजाला

जैसे ही दोनों बड़ौत-छपरौली मार्ग पर कालंदी देवी कॉलेज के पास पहुंचे तो तेज गति होने के कारण दोनों बाइकों की जोरदार भिंड़ंत हो गई। 

Image Credit : अमर उजाला

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार काफी दूर जा गिरे। हादसे में तासिम, निखिल व अजय की मौत हो गई। जबकि जगमोहन को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। 

Image Credit : अमर उजाला

गमगीन माहौल में गांव लाकर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि तासिम का सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Image Credit : अमर उजाला

कूदते-फांदते और रस्सी के सहारे बच्चों ने बचाई जान, अग्निकांड की गवाह ये तस्वीरें

वीडियो ग्रैब
Read Now