अमर उजाला
Sun, 4 June 2023
लखीमपुर खीरी के फरधान क्षेत्र के गांव कोरैय्या चमरू निवासी अमित की हत्या उसकी प्रेमिका रिंकी ने दुपट्टे से गला घोंटकर कर दी।
गले में बंधे दुपट्टे का एक छोर चारपाई से बंधा था। रिंकी घर से गायब थी। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
अमित के ड्यूटी जाने के बाद रिंकी दूसरे प्रेमी को कमरे पर बुला लेती थी। इसका पता लगने पर अमित ने उसकी पिटाई की।
पिटाई से आहत रिंकी ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर अमित की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद अमित उसे गांव ले आया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रिंकी ने बताया कि वह अंबाला से नहीं आना चाहती थी, लेकिन अमित उसे जबरन घर ले आया था।
अमित की हत्या के बाद रिंकी दूसरे प्रेमी के पास अंबाला भागने के फिराक में थी। पुलिस ने एलआरपी चौराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया।
अमर उजाला गांव महोत्सव: रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने मचाया धमाल