आलिया को भाया बरेली का 'झुमका', रणवीर सिंह भी हुए कायल

अमर उजाला

Sun, 23 July 2023

Image Credit : अमर उजाला

फिल्म स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रमोशन करने शनिवार को बरेली पहुंचे।

Image Credit : अमर उजाला

एयरपोर्ट से दोनों फिल्मी सितारे दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित झुमका चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सैकड़ों प्रशंसकों का अभिवादन किया।

Image Credit : अमर उजाला

This browser does not support the video element.

काली पैंट-शर्ट, काला चश्मा लगाए रणवीर तो हरी साड़ी में आलिया के गाड़ी से उतरते ही उनके फैंस उत्साहित हो उठे।

Video Credit :

रणवीर और आलिया 10 मिनट तक चौराहे के चारों तरफ मौजूद प्रशंसकों को देखकर मुस्कुराते रहे और फिर अलविदा कहकर चले गए।

Image Credit : अमर उजाला
दोनों फिल्म स्टार भले ही अपने फैंस को मायूस कर गए हों, मगर दुनिया में मशहूर बरेली के झुमके को देखने से खुद को रोक नहीं पाए। 
 
Image Credit : अमर उजाला

रणवीर और आलिया भट्ट के झुमका चौराहे पहुंचने का एक कारण यह भी था कि उनकी फिल्म के एक गाने में भी झुमके का जिक्र है। 

Image Credit : अमर उजाला

रणवीर और आलिया जितनी देर भी यहां रहे, बार-बार चौराहे पर लगे विशाल झुमके को निहारते रहे। उन्होंने झुमके के नीचे फोटो भी खिंचवाए। 

Image Credit : अमर उजाला

सुहागरात पर दुल्हन से गैंगरेप, अपने ही बने हैवान

अमर उजाला
Read Now