This browser does not support the video element.

'मैं विकास दुबे कानपुरवाला', बिकरूकांड के तीन साल बाद क्या चल रहा केस में?

अमर उजाला

Tue, 4 July 2023

Video Credit : फाइल फोटो
यूपी के कानपुर देहात के चौबेपुर में तीन साल पहले हुए बिकरूकांड का मुख्य मामला कानूनी दांव-पेंच के चलते तारीख-दर-तारीख लंबित चल रहा है।
Image Credit : फाइल फोटो
अभियोजन की लगातार पैरवी व अदालत के सख्त रुख अपनाने पर आरोपियों पर आरोप तय हो सके।
Image Credit : फाइल फोटो
मामले में अब गवाही शुरू हुई है, बचाव पक्ष पिछली कई तिथियों से जिरह कर रहा है, लिहाजा बिकरूकांड पर फैसला आना कोसों दूर है।
Image Credit : फाइल फोटो

ये था मामला

दो जुलाई 2020 को चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे ने साथियों के साथ फायरिंग की थी।
Image Credit : फाइल फोटो
विकास दुबे की ओर से फायरिंग में तत्कालीन सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
Image Credit : फाइल फोटो

पुलिस ने विकास दुबे समेत 21 नामजद व 60-70 अन्य बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।

Image Credit : फाइल फोटो

वारदात के बाद पुलिस व एसटीएफ ने विकास दुबे व उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

Image Credit : फाइल फोटो
पुलिस ने मामले में विवेचना कर 44 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिए थे।
Image Credit : फाइल फोटो

चार बच्चों संग यूपी आ गई पाकिस्तानी प्रेमिका

अमर उजाला
Read Now