डेढ़ महीने तक 5 राज्यों को बनाया ठिकाना, फिर झांसी में ढेर हुआ माफिया अतीक का बेटा असद

अमर उजाला

Thu, 13 April 2023

Image Credit : अमर उजाला

उमेश पाल हत्याकांड में 48 दिन से पांच राज्यों में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद अहमद को आज यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया।
Image Credit : फाइल फोटो

गुरुवार दोपहर एसटीएफ के डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार एवं डीएसपी विमल कुमार की अगुवाई में एसटीएफ को असद के झांसी से होकर गुजरने की सूचना मिली थी।

Image Credit : अमर उजाला
एसटीएफ टीम ने उसे परीक्षा पावर के पास घेर लिया। एसटीएफ के घेरते ही ही असद ने अपनी विदेशी राइफल से गोली चलाई।
Image Credit : अमर उजाला

एसटीएफ ने भी जवाब में फायर किए। एसटीएफ की गोली लगने से असद मौके पर ही मारा गया।

Image Credit : अमर उजाला

थोड़ी देर में उसके साथी गुलाम मोहम्मद को भी एसटीएफ ने मार गिराया। एसटीएफ डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार के मुताबिक उसके पास से विदेशी बंदूकें  बरामद की हैं।

Image Credit : अमर उजाला

असद ने ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर से झोंका था पुलिस टीम पर फायर
यह अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल है। एक राउंड में 12 फायर इस पिस्टल से किए जा सकते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

मैनेजर को पीट-पीटकर मार डाला: चोरी के शक में ऐसी बर्बरता, VIDEO देख कांप गई लोगों की रूह

अमर उजाला
Read Now