कौन हैं ऋचा सिंह, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने बनाया महापौर प्रत्याशी

अमर उजाला

Fri, 14 April 2023

Image Credit : Facebook of Richa Singh

आम आदमी पार्टी द्वारा मेरठ नगर निगम चुनाव के लिए महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बाउंड्री रोड स्थित 22बी रिसॉर्ट में प्रेसवार्ता कर महापौर प्रत्याशी की घोषणा की थी। 

Image Credit : Facebook of Richa Singh

बता दें कि पल्लवपुरम निवासी समाजसेविका ऋचा सिंह के नाम पर महापौर प्रत्याशी के लिए मुहर लग गई। 

Image Credit : अमर उजाला

ऋचा सिंह शिक्षित होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रही हैं। ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया।

Image Credit : अमर उजाला
सूत्रों के अनुसार, ऋचा सिंह का महापौर प्रत्याशी का टिकट पहले ही फाइनल हो चुका था। 
Image Credit : अमर उजाला

तीन गोलियां और ढेर हो गए असद और गुलाम... पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

अमर उजाला
Read Now