अमर उजाला
Fri, 7 April 2023
मेडा की टीम ने पांच बुलडोजरों से तीन घंटे में ही अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया।
बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी में सीवर लाइन और बिजली के खंभों को भी तोड़ दिया गया।
इससे पहले दारा सिंह प्रजापति अपने समाज के समर्थकों को आगे करके कॉलोनी को नहीं तोड़ने दे रहे थे।
मेडा की टीम ने दारा सिंह प्रजापति के करीब 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था। एमडीए के जोनल अधिकारी अर्पित यादव ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ऐसे ही लगातार अभियान चलता रहेगा।
दो पत्नी और एक पति: समझौता हुआ कि तीन दिन एक तो चार दिन दूसरी के साथ रहेगा