सड़क पर बिखरी बुजुर्ग की दाल, इंस्पेक्टर ने हाथ से समेटकर रखवाई

अमर उजाला

Fri, 31 March 2023

Image Credit : अमर उजाला

मेरठ में एक बुजुर्ग की दाल सड़क पर बिखरी तो पुलिस टीम ने न सिर्फ बुजुर्ग की दाल को समेटा बल्कि उसे सुरक्षित घर भी पहुंचाया

Image Credit : अमर उजाला

पुलिस के इस सराहनीय कार्य की न केवल प्रशंसा हो रही है बल्कि इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है

Image Credit : अमर उजाला
परतापुर थानाक्षेत्र में एक मुस्लिम शख्स परिवार के लिए अरहर दाल से भरा प्लास्टिक का कट्टा लेकर बाइक से गुजर रहा था
Image Credit : अमर उजाला

फ्लाईओवर के पास अचानक बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसल गई और दाल का कट्टा खुल गया, इससे पूरी दाल सड़क पर ही बिखर गई

Image Credit : अमर उजाला
ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर रामफल ने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग की मदद की और दाल को हाथों से समेटकर वापस कट्टे में रखवाया
Image Credit : अमर उजाला

इस दौरान यहां मौजूद राहगीरों ने इसका एक वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया, पुलिस के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है

Image Credit : अमर उजाला

3 साल में करौली बाबा ने बनाया साम्राज्य, काफिले में करोड़ों की कारें

अमर उजाला
Read Now