नमस्ते-अभिवादन, कई भाषाओं का ज्ञान समेत इन बातों से सीमा हैदर पर गहरा रहा शक सरहद पार कर पाकिस्तान के कराची से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ अभी भी सीमा के हिंदुस्तानी बहू या पाकिस्तानी जासूस होने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। सीमा ने पुलिस और मीडिया के हजारों सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया है। सीमा सचिन के प्यार में भारत आने व पाकिस्तान वापस जाने पर जान का खतरा होने का दावा करते हुए नागरिकता दिए जाने की मांग कर रही है। सीमा का पूर्व पति गुलाम हैदर उधर अपने बच्चों व सीमा से बहुत प्रेम करने का हवाला देते हुए उन्हें वापस भेजने की मांग कर रहा है। इधर लोगों के बीच यह बहस का मुद्दा बना हुआ है कि सीमा हिंदुस्तानी बहू है या पाकिस्तान की जासूस। कराची से विभिन्न हथकंडे अपना कर सीमा का चार बच्चों के साथ भारत आना, तीन मोबाइल, कई आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिलना। सीमा के आते ही भारतीय परवेश में ढलना, नमस्ते-अभिवादन, कई भाषाओं का ज्ञान और वार्ता में उर्दू का प्रयोग न होना इस प्रेम कहानी में पेंच फंसा रहा है। ूू4