अमर उजाला
Sun, 4 June 2023
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। महापौर अर्चना वर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
शनिवार को समारोह में टीसीएल डब्ल्यूडब्ल्यूए ओसीएफ डांस क्लब की बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया।
अमिता राज के निर्देशन में रितिका ने गीत से धूम मचाई। रंग-बिरंगी पोशाक में सज-धजकर मंच पर उतरी स्वर्णा, अन्वी की प्रस्तुतियों को सराहा गया।
महापौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गांव महोत्सव में ग्रामीणों को आधुनिक तकनीकी से खेती करने के तरीकों से परिचित होंगे।
शाम को हरदोई से आए रिद्म द रॉक बैंड की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रॉक बैंड ने अपनी पहली प्रस्तुति देशभक्ति पर आधारित दी।
संचालक बॉबी ने सम्मान समारोह में शिरकत करने अपने पति संग आईं महिलाओं के बीच प्रतियोगिता कराई। इस बीच कपल डांस भी कराया।
बहन के साथ केदारनाथ पहुंचे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, धाम में ही गुजारी इस साउथ एक्ट्रेस ने रात